Opening time:Monday - Saturday, 07:15 AM - 05:00 PM

Admission Form - Prerna Bal Niketan H.S School

Book Your Seats

ऑनलाइन प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण निर्देश–

  • एडमिशन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरे, असत्य और अमान्य जानकारी से एडमिशन मान्य नही होगा |
  • एडमिशन के लिए छात्र की जन्म दिनांक और नाम संबंधित दस्तावेज़ उपलोआड करना अनिवार्य है |
  • ये दस्तावेज आप अपने मोबाइल से फोटो खींचकर अपलोड कर सकते है |
  • कक्षा नर्सरी से 1 ली तक में प्रवेश हेतु केवल अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की फोटो अपलोड करना है |
  • कक्षा 2 री से 12 वी तक में प्रवेश हेतु आपको बच्चे की TC एवं बच्चे द्वारा उत्तीर्ण की गई अंतिम कक्षा की अंकसूचि की फोटो अपलोड करना है | स्कूल खुलने या स्कूल द्वारा माँगे जाने पर आपको सभी दस्तावेज आवश्यक रूप से विद्यालय में जमा करवाना है |
  • कक्षा में प्रवेश सुनिश्चित होने पर आपको अपने पाल्य के शिक्षण शुल्क की प्रथम किश्त जमा करवाना है | शिक्षण शुल्क जमा करवाने हेतु विद्यालय का खाता क्र. 6507002100001640 एवं IFSC code – PUNB0650700 है | पैसे विद्यालय के खाते में जमा होने के पश्चात उसकी रसीद का Screen Shot आपको Whatsapp कर दिया जायेगा |
  • तत्पश्चात आपको किताबों एवं कापियों की लिस्ट आपके Whatsapp नं पर भेजी जाएगी |
  • जो whats app नं आपने फॉर्म में लिखा है उसे ऑनलाइन कक्षाओं हेतु जोड़ा जायेगा जिससे आपके पाल्य की ऑनलाइन कक्षा अविलंब शरू हो सके |
  • किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप विद्यालय के नंबर पर Whatsapp या कॉल करके 8966830067 पर भी संपर्क कर सकते है |